Headlines
farmers protest

दमोह में किसानों ने किया प्रदर्शन, दूसरी ओर उड़द से भरे ट्रक वापस आए

दमोह। धान की तुलाई नहीं होने पर दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में किसानों ने चक्का जाम कर दिया जिसके बाद मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों से बात कर मामला शांत कराया। बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर हटा मंडी के समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों से भेजा गया 5 ट्रक उड़द वापिस आने का मामला सामने आया है। VIDEO

दरअसल 4300 बोरी उड़द से भरे 5 ट्रक वेयरहाउस में खाली नही कराये गए जिसके कारण पूरा माल हटा वापिस आ पहुंचा जिसे मंडी के खुले शेडों में ही रखा गया है। जानकारी मिली है कि वापिस आये उड़द में से 2500 बोरी लुहारी समितिऔर 1800 बोरी सनकु इया समिति के माध्यम से खरीदा गया था। हालांकि हटा के सरकारी बेयरहाउस से उड़द जाना थी लेकिन ट्रक चालक बिना चालान कागजों के और सर्वेयरों द्वारा मापदंड तय किए बिना ही लापरवाहीपूर्वक लोड कर ले जाने से वापसी होने की जानकारी मिली है।

Back To Top