ग्वालियर पेट्रोल पम्प के खिलाफ शिकायत, फिर मिली क्लीन चिट

ग्वालियर। नापतौल विभाग ने ग्वालियर के आदित्याज़ पेट्रोल पंप पहुंचकर पेट्रोल मात्रा की जांच की। दरअसल एक व्यक्ति द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर, पेट्रोल पम्प के खिलाफ कम डीजल देने की शिकायत की गई थी जिसके बाद ग्वालियर नापतौल विभाग द्वारा गोले के मंदिर स्थित आदित्याज़ पेट्रोल पंप पर जांच की गई।

शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह का कहना है कि उन्होने आदित्याज़ पेट्रोल पम्प से डीजल डलावाया था लेकिन अनुमान लगाया गया कि पम्प द्वारा वाहन में कम डीजल डाला गया जिसके बाद सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत की गई थी।

नापतौल विभाग अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा 490 रूपयों का डीजल डलवाया था और फिर कम डीजल वाहन में डालने की शिकायत की थी। मौके पर पहुंचे विभागीय अमले ने शिकायतकर्ता के समक्ष ही जांच की जिसमें निर्धारित मात्रा के अनुरूप ही पाया गया।

हालांकि सवाल यह उठता है कि आए दिन कई पेट्रोल पम्प पर कम पेट्रोल तथा डीजल देने की शिकायत उठती हैं लेकिन आखिरकर नापतौल विभाग द्वारा पेट्रोल पम्प को क्लीन चिट दे दी जाती है और शिकायत करता मायूस हो कर लौट जाते हैं।

You May Also Like

More From Author