Headlines
indore swachh survekshan 2020

इंदौर ने जीत का चौका लगाया, स्वच्छता सर्वेक्षण में फिर नंबर 1

नई दिल्ली। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मध्य प्रदेश के इंदौर ने चौथी बार जीत का चौका लगाया है। बता दें कि 2020 स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट को जारी कर दिया है जिसमें लगातार चौथी साल मध्य प्रदेश के इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है।

  • 1 से 10 लाख की जनसंख्या में इंदौर नंबर वन
  • 2020 स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर नंबर वन
  • केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी बधाई

वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र की नवी मुंबई को चुना गया है। बता दें कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में वीडियो काॅन्फ्रेसिंग आयोजित करते हुए यह घोषाएं की गई।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह तथा गुजरात के सीएम विजय रुपाणी को इस सफलता पर बधाई देते हुए लोगों के समर्पण की तारीफ की।

बता दें कि 1 से 10 लाख की जनसंख्या में इंदौर को पहला स्थान मिला है और 2017 से इंदौर, पहले स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है। हालांकि मध्य प्रदेश ने पूरे देश में गौरव बढ़ाया है, 2020 स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत यह घोषणा की गई है।

Back To Top