Headlines
kamalnath

MP उपचुनाव: कमलनाथ बोले, सरकार नोट से नहीं वोट से बनाई थी

ग्वालियर। पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान प्रेसवार्ता करते हुए प्रदेश में उद्योगों की हालात बिगड़ने पर चिंता जताते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला। कमलनाथ बोले कि ग्वालियर चम्बल क्षेत्र इतने वर्षो तक उपेक्षित रहा यह आश्चर्य का विषय है लेकिन हकीकत सभी के सामने है।

कमलनाथ ने कहा कि हमारा संविधान और प्रजातंत्र दांव पर लगा है मुझे सिर्फ साढे ग्यारह माह मिले है कोई उंगली नही उठा पाया, हमने वोट से सरकार बनाई है नोट से नही कमलनाथ ने युवाओं से अपील की, कि संविधान और प्रजातंत्र की रक्षा करें।

कमलनाथ ने ज्योतरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुये कि ग्वालियर में कांग्रेस की सरकार में वह सांसद न रहते हुये प्रशासनिक मीटिंग लेते रहे और वह चुप रहे इसके दोषी वह है।

बता दें कि इस समय मध्य प्रदेश में उपचुनाव का दौर है और ग्वालियर चंबल की सबसे अधिक सीटों पर चुनाव होने है जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज ग्वालियर चम्बल की सीटों पर फोकस करते हुए जनता के बीच समय दे रहे हैं।

Back To Top