Headlines
COVID19 umaria

उमरिया: कोरोना काल में सेवा दी, अब रोजी-रोटी का संकट

उमरिया। कोरोना काल में जहां देशभर में कोरोना मरीजों के लिए सेवाएं देने वाले डाॅक्टर्स और स्टाफ को कोरोना वाॅरियर्स के रूप में सम्मान किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में ऐसी ही कुछ कोरोना वाॅरियर्से को बाहर करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है। जिसके कारण अब कोरोना योद्धाओं के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो चुका है और हालत यह है कि नर्सिंग स्टाफ, फाॅर्मासिस्ट, वार्ड बाॅय, लैब टेक्निशियन को अब अपनी नौकरी बचाने गुहार लगानी पड़ रही है।

  • सेवाएं देने वालों को बाहर करने का अल्टीमेटम जारी
  • कोविड19 के कर्मचारियों का हुआ था नियोजन
  • निर्देश के अनुसार पालन होगाः अधिकारी
  • भर्ती नहीं नियोजन हुआ थाः अधिकारी

वहीं इस मामले में उमरिया सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना काल में कोविड19 के कर्मचारियों का नियोजन हुआ था जिसके कारण अब कुछ कर्मचारियों को हटाकर संख्या कम की गई है। हालांकि उच्च स्तर से जो भी निर्देश प्राप्त होंगे उसी के अनुसार पालन किए जाने की बात कही गई।

Back To Top