umaria Pali

पाली के वार्ड पांच में सड़क निर्माण के बाद 7 माह बाद ही आई दरार

उमरिया। जिले के पाली अंतर्गत वार्ड 5 में बीते लगभग 7 माह पहले बनी सड़क में अब दरार आने लगी है जिसके साथ ही अब गुणवत्ताहीन निर्माण होने की पोल भी खुल चुकी है। जानकारी के मुताबिक इस सड़क का निर्माण तकरीबन 5 लाख रूपयों की लागत से भाजपा नेता व ठेकेदार मुकेश गुप्ता द्वारा कराया गया था जिसमें दरार आने पर वार्डवासियों ने गुणवत्ताहीन निर्माण होने का आरोप लगाया है।

  • वार्डवासियों ने लगाया गुणवत्ताहीन निर्माण का आरोप
  • ठेकेदार मुकेश गुप्ता द्वारा कराया गया था निर्माण
  • निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गईंः उपयंत्री
  • सुधार होने तक शेष भुगतान रोका गयाः उपयंत्री

वहीं मामले में उपयंत्री, संतोष पाण्डेय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां सहित रोड की मोटाई कम पाई गई थी जिसके चलते शेष भुगतान रोक लिया गया है जबकि सही कार्य करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं।

Back To Top