Headlines
Khamni Burhanpur

खामनी पंचायत की लापरवाही, नाली का पानी सड़क

बुरहानपुर। जिले के ग्राम खामनी में पंचायत की अनदेखी के चलते नालियों का पानी सड़कों पर आ चुका है जिसके कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत खामनी में आलम यह है कि सही ढंग से पानी की निकासी नहीं होने के कारण पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर जमा हो रहा है और ग्रामीणों को इस गंदे पानी से होकर गुजारना पड़ रहा है जबकि गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है।

  • पानी निकासी व्यवस्था सही नहीं होने के कारण परेशानी
  • बीते कई वर्षों से बनी हुई है समस्याः ग्रामीण
  • पानी निकासी की व्यवस्था की जा रहीः सचिव
  • गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का खतरा

ग्रामाीण, गोपाल मोतेकर ने बताया कि बीते कई वर्षों से समस्या को लेकर पंचायत को अवगत कराया जा रहा है लेकिन सरपंच सचिव इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं गांव में अधिवतर नालियों की ऐसी ही हालत बताई गई। जबकि दूसरी ओर ग्राम सचिव, अंबादास चैधरी ने बताया कि बीते 20 सालों पहले नाली का निर्माण हुआ था हालांकि अन्य जगहों से पानी निकासी की व्यवस्था करने की बात कही गई।

Back To Top