Navratri 2022 : शारदीय नवरात्रि पर ऐसे करें मां की उपासना

Navratri 2022 Puja Vidhi : इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर से हो रही है जो पर्व 5 अक्टूबर तक चलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि के व्रत और पूजा से जुड़ी खास बातें . मां दुर्गा की पूजा से पहले पूजा स्थल पर कलश की स्थापना की जाती है. घटस्थापना का मुहूर्त इस बार 26 सितंबर की सुबह 6 बजकर 28 मिनट से लेकर 8 बजे तक रहेगा.

स्थापना वाली जगह को अच्छी तरह से साफ कर आटे से चौक बनाया जाता है, फिर लकड़ी का पटा या चौकी रखकर उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं. अब इस पर चावल का ढेर लगाकर तांबे का लोटा रखकर उसके ऊपर आम के पत्ते रखें. अब इसमें कलावा बांधेग और फिर उस लोटे के ऊपर नारियल रखा जाता है. इसके अलावा माता के नाम की एक अखंड ज्योति भी जलाई जाती है.

पूजा का पहला नियम ये है कि दीपक को प्रतिमा के सीधे हाथ तरफ ही रखें. दूसरा नियम है कि जब भी दीपक जलाएं उसमें दो या फिर चार बाती होना जरूरी है. वहीं दीपक को पूर्व दिशा में रखकर ही जलाएं.

Back To Top