Indian unique village Udsar with only ground flour : भारत में करीब 700 साल पुराना एक ऐसा अनोखा गांव हैं जहां पर आज भी लोग दो मंजिला घर बनवाने से डरते हैं. माना जाता है कि ये गांव किसी श्राप से जुझ रहा है और यही कारण है कि यहां के लोग अपने घर को एक ही मंजिल तक बनवाते हैं. दरअसल ये गांव है राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर तहसील में. उडसर नाम के इस गांव में आपको एक भी ऐसा मकान नहीं दिखेगा जो एक मंजिल से ज्यादा बना हो. माना जाता है कि अगर इस गांव में किसी परिवार ने एक मंजिल से ज्यादा घर बनवाया तो उस परिवार पर भारी संकट आ सकता है. आइए इसके पीछे की कहानी जान लेते हैं –
उदसर गांव में करीब 700 साल पहले भोमिया नाम का एक व्यक्ति था. एक दिन अचानक गांव में चोर आए तो भोमिया ने उनका मुकाबला किया लेकिन चोरों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद भोमिया अपने ससुर के घर की दूसरी मंजिल पर जा छुपा लेकिन चोरों ने उसे वहां भी नहीं छोड़ा और और उसका गला काट दिया. भोमिया ने फिर भी हार नहीं मानी और वो लड़ते-लड़ते अपने गांव की सीमा के पास जा पहुंचा.
आखिर भोमिया की मौत हो गई और इस सदमे से गुजर रही पत्नी ने गांव वालों को मदद के लिए आगे नहीं आने पर श्राप दिया कि अब से कोई भी अगर गांव में अपने घर की दूसरी मंजिल का निर्माण करयाएगा तो उसके परिवार पर संकट जा जाएगा. और तब से अब तक ये गांव शायद उस श्राप से जूझ रहा है. हालांकि इस घटना का कोई ऐतिहासिक सबूत नहीं है, लेकिन इस गांव के लोग आज भी उस कहानी को सुनने के बाद डर के साए में जी रहे हैं.
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More