Indian unique village Udsar with only ground flour : भारत में करीब 700 साल पुराना एक ऐसा अनोखा गांव हैं जहां पर आज भी लोग दो मंजिला घर बनवाने से डरते हैं. माना जाता है कि ये गांव किसी श्राप से जुझ रहा है और यही कारण है कि यहां के लोग अपने घर को एक ही मंजिल तक बनवाते हैं. दरअसल ये गांव है राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर तहसील में. उडसर नाम के इस गांव में आपको एक भी ऐसा मकान नहीं दिखेगा जो एक मंजिल से ज्यादा बना हो. माना जाता है कि अगर इस गांव में किसी परिवार ने एक मंजिल से ज्यादा घर बनवाया तो उस परिवार पर भारी संकट आ सकता है. आइए इसके पीछे की कहानी जान लेते हैं –
उदसर गांव में करीब 700 साल पहले भोमिया नाम का एक व्यक्ति था. एक दिन अचानक गांव में चोर आए तो भोमिया ने उनका मुकाबला किया लेकिन चोरों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद भोमिया अपने ससुर के घर की दूसरी मंजिल पर जा छुपा लेकिन चोरों ने उसे वहां भी नहीं छोड़ा और और उसका गला काट दिया. भोमिया ने फिर भी हार नहीं मानी और वो लड़ते-लड़ते अपने गांव की सीमा के पास जा पहुंचा.
आखिर भोमिया की मौत हो गई और इस सदमे से गुजर रही पत्नी ने गांव वालों को मदद के लिए आगे नहीं आने पर श्राप दिया कि अब से कोई भी अगर गांव में अपने घर की दूसरी मंजिल का निर्माण करयाएगा तो उसके परिवार पर संकट जा जाएगा. और तब से अब तक ये गांव शायद उस श्राप से जूझ रहा है. हालांकि इस घटना का कोई ऐतिहासिक सबूत नहीं है, लेकिन इस गांव के लोग आज भी उस कहानी को सुनने के बाद डर के साए में जी रहे हैं.
वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह (Saturn Planet) को कर्म, अनुशासन और न्याय का प्रतीक माना… Read More
मध्य प्रदेश में आध्यात्मिक स्थलों की चर्चा हमेशा होती रहती है। आपने बागेश्वर धाम सरकार… Read More
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी सरकार के खिलाफ… Read More
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में इस बार Bageshwar Dham… Read More
MP Budget 2025 का ऐलान हो चुका है, जिसमें सरकारी योजनाओं, खेल, शिक्षा, और परिवहन… Read More
साल 2025 का पहला Total Lunar Eclipse यानी पूर्ण चंद्र ग्रहण 14 मार्च को लगेगा।… Read More