Indian unique village Udsar with only ground flour : भारत में करीब 700 साल पुराना एक ऐसा अनोखा गांव हैं जहां पर आज भी लोग दो मंजिला घर बनवाने से डरते हैं. माना जाता है कि ये गांव किसी श्राप से जुझ रहा है और यही कारण है कि यहां के लोग अपने घर को एक ही मंजिल तक बनवाते हैं. दरअसल ये गांव है राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर तहसील में. उडसर नाम के इस गांव में आपको एक भी ऐसा मकान नहीं दिखेगा जो एक मंजिल से ज्यादा बना हो. माना जाता है कि अगर इस गांव में किसी परिवार ने एक मंजिल से ज्यादा घर बनवाया तो उस परिवार पर भारी संकट आ सकता है. आइए इसके पीछे की कहानी जान लेते हैं –
उदसर गांव में करीब 700 साल पहले भोमिया नाम का एक व्यक्ति था. एक दिन अचानक गांव में चोर आए तो भोमिया ने उनका मुकाबला किया लेकिन चोरों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद भोमिया अपने ससुर के घर की दूसरी मंजिल पर जा छुपा लेकिन चोरों ने उसे वहां भी नहीं छोड़ा और और उसका गला काट दिया. भोमिया ने फिर भी हार नहीं मानी और वो लड़ते-लड़ते अपने गांव की सीमा के पास जा पहुंचा.
आखिर भोमिया की मौत हो गई और इस सदमे से गुजर रही पत्नी ने गांव वालों को मदद के लिए आगे नहीं आने पर श्राप दिया कि अब से कोई भी अगर गांव में अपने घर की दूसरी मंजिल का निर्माण करयाएगा तो उसके परिवार पर संकट जा जाएगा. और तब से अब तक ये गांव शायद उस श्राप से जूझ रहा है. हालांकि इस घटना का कोई ऐतिहासिक सबूत नहीं है, लेकिन इस गांव के लोग आज भी उस कहानी को सुनने के बाद डर के साए में जी रहे हैं.
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More