Manoj Bajpayee happy birthday
Manoj Bbajpayee Birthday : बॉलीवुड की दुनिया में महशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के एक छोटे से गांव बेलवा में हुआ. क्या आपको पता है कि मनोज बाजपेयी की शादी एक्टिंग लाइन में उनके स्ट्रगल के दिनों में टूटी थी, आखिर कौन थी उनकी पहली पत्नी आइए जानते हैं.दरअसल मनोज बाजपेयी और शबाना रजा उर्फ नेहा ने 2006 में शादी की थी, ऐसे में मनोज अपने निजी जीवन के बारे में बात करना कम ही पसंद करते हैं. कहा जाता है कि 1998 में फिल्म सत्या के प्रीमियर पर मनोज बाजपेयी और शबाना रजा की पहली मुलाकात हुई थी. जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. शबाना और मनोज बाजपेयी अपनी शादी में खुश हैं. शबाना कई बार अपने रिश्ते पर बात कर चुकी हैं.
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मनोज और मैं एक दूसरे को समझते हैं. हम अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को नहीं मिलाते. हमारा रिश्ता काफी हेल्दी है.’ एक और इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मनोज और मैं बाहर जाकर लोगों से मिलने को खुशी महसूस करने का जरिया नहीं समझते. हम लंबी शामों को चाय पीकर घर में शांति से समय बिताना पसंद करते हैं. हमें घर में साथ रहने से ज्यादा खुशी किसी और चीज से नहीं मिलती है.’ मनोज और शबाना की एक बेटी भी है, जिसका नाम एवा नायला है. कपल अपनी बच्ची से बेहद प्यार करता है. मनोज कई बार बेटी की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं.
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां करबडोल पंचायत… Read More
20 फरवरी 2025 को, CIIT कॉलेज विदिशा ने अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का… Read More
अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अमरवाड़ा में… Read More
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के Amarwara तहसील के ग्राम पौनार में जय अम्बे पेट्रोल… Read More
विदिशा के राजीव नगर स्थित CIIT कॉलेज में 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के… Read More
विदिशा: विदिशा जिले के ग्राम ओलिंजा में श्रीकालभैरव भगवान की प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर… Read More