Manoj Bbajpayee Birthday : बॉलीवुड की दुनिया में महशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के एक छोटे से गांव बेलवा में हुआ. क्या आपको पता है कि मनोज बाजपेयी की शादी एक्टिंग लाइन में उनके स्ट्रगल के दिनों में टूटी थी, आखिर कौन थी उनकी पहली पत्नी आइए जानते हैं.दरअसल मनोज बाजपेयी और शबाना रजा उर्फ नेहा ने 2006 में शादी की थी, ऐसे में मनोज अपने निजी जीवन के बारे में बात करना कम ही पसंद करते हैं. कहा जाता है कि 1998 में फिल्म सत्या के प्रीमियर पर मनोज बाजपेयी और शबाना रजा की पहली मुलाकात हुई थी. जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. शबाना और मनोज बाजपेयी अपनी शादी में खुश हैं. शबाना कई बार अपने रिश्ते पर बात कर चुकी हैं.
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मनोज और मैं एक दूसरे को समझते हैं. हम अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को नहीं मिलाते. हमारा रिश्ता काफी हेल्दी है.’ एक और इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मनोज और मैं बाहर जाकर लोगों से मिलने को खुशी महसूस करने का जरिया नहीं समझते. हम लंबी शामों को चाय पीकर घर में शांति से समय बिताना पसंद करते हैं. हमें घर में साथ रहने से ज्यादा खुशी किसी और चीज से नहीं मिलती है.’ मनोज और शबाना की एक बेटी भी है, जिसका नाम एवा नायला है. कपल अपनी बच्ची से बेहद प्यार करता है. मनोज कई बार बेटी की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं.
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More