Sherdil: The Pilibhit Saga : पंकज त्रिपाठी की फिल्म शेरदिल द पीलीभीत सागा की कहानी, फिल्म के जरिए देखने के बाद आपको एक अलग ही मजा आने वाला है. रियल स्टोरी पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही लाखों लोगों ने इसको लाइक किया और अब इंतजार है तो बस इस फिल्म के रिलीज़ होने का. शेरदिल द पीलीभीत सागा की कहानी 2017 के दौरान वायरल हुई एक खबर पर बनी है. खबर ये थी कि पीलीभीत के कुछ लोगों ने अपने घर के बुजुर्गों को जंगल में बाघ का शिकार होने भेज दिया. ये सुनकर थोड़ा आपको अटपटा जरूर लगा होगा कि बाघ का शिकार करने की बजाए खुद बाघ का शिकार होना ? लेकिन ये बिलकुल सही है, गांव के बुजुर्ग खुद बाघ का शिकार होने जंगल में गए थे. और इसका कारण था कि बाघ का शिकार होने के बाद उस बुजुर्ग के परिवार को सरकारी मुआवजा मिल सके.
शेरदिल कहानी है झुंडाव गांव के सरपंच गंगाराम की, जो गांव में जंगली जानवरों द्वारा फसल नष्ट करने से परेशान हो चुका है. फसलों की बर्बादी होने के कारण गांव में भुखमरी और गरीबी बढ़ती है ऐसे में गांव का सरपंच, सरकार से राहत पाने के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर काटकर थक जाता है. इस बीच बात ये पता चलती है कि अगर टाइगर रिजर्व एरिया में कोई व्यक्ति बाघ के हमले से मारा जाता है तो उसके परिवार को 10 लाख रूपयों का मुआवजा मिल जाएगा. ये सुनने के बाद गांव वाले मिलकर फैसला लेते हैं कि किसी बुजुर्ग को बाघ का शिकार होने जंगल में भेजा जाएगा. डर के कारण किसी भी व्यक्ति के तैयारी नहीं होने पर खुद गंगाराम मैदान में उतरते हैं और चल पड़ते हैं जंगल की ओर. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, सयानी गुप्ता और नीरज काबी ने मुख्य किरदार निभाया है.
भोपाल में दो दिवसीय MP Global Investors Summit 2025 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने… Read More
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां करबडोल पंचायत… Read More
20 फरवरी 2025 को, CIIT कॉलेज विदिशा ने अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का… Read More
अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अमरवाड़ा में… Read More
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के Amarwara तहसील के ग्राम पौनार में जय अम्बे पेट्रोल… Read More
विदिशा के राजीव नगर स्थित CIIT कॉलेज में 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के… Read More