Sherdil: The Pilibhit Saga : पंकज त्रिपाठी की फिल्म शेरदिल द पीलीभीत सागा की कहानी, फिल्म के जरिए देखने के बाद आपको एक अलग ही मजा आने वाला है. रियल स्टोरी पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही लाखों लोगों ने इसको लाइक किया और अब इंतजार है तो बस इस फिल्म के रिलीज़ होने का. शेरदिल द पीलीभीत सागा की कहानी 2017 के दौरान वायरल हुई एक खबर पर बनी है. खबर ये थी कि पीलीभीत के कुछ लोगों ने अपने घर के बुजुर्गों को जंगल में बाघ का शिकार होने भेज दिया. ये सुनकर थोड़ा आपको अटपटा जरूर लगा होगा कि बाघ का शिकार करने की बजाए खुद बाघ का शिकार होना ? लेकिन ये बिलकुल सही है, गांव के बुजुर्ग खुद बाघ का शिकार होने जंगल में गए थे. और इसका कारण था कि बाघ का शिकार होने के बाद उस बुजुर्ग के परिवार को सरकारी मुआवजा मिल सके.
शेरदिल कहानी है झुंडाव गांव के सरपंच गंगाराम की, जो गांव में जंगली जानवरों द्वारा फसल नष्ट करने से परेशान हो चुका है. फसलों की बर्बादी होने के कारण गांव में भुखमरी और गरीबी बढ़ती है ऐसे में गांव का सरपंच, सरकार से राहत पाने के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर काटकर थक जाता है. इस बीच बात ये पता चलती है कि अगर टाइगर रिजर्व एरिया में कोई व्यक्ति बाघ के हमले से मारा जाता है तो उसके परिवार को 10 लाख रूपयों का मुआवजा मिल जाएगा. ये सुनने के बाद गांव वाले मिलकर फैसला लेते हैं कि किसी बुजुर्ग को बाघ का शिकार होने जंगल में भेजा जाएगा. डर के कारण किसी भी व्यक्ति के तैयारी नहीं होने पर खुद गंगाराम मैदान में उतरते हैं और चल पड़ते हैं जंगल की ओर. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, सयानी गुप्ता और नीरज काबी ने मुख्य किरदार निभाया है.
रिपोर्ट: कमलेश शर्मा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रतलाम… Read More
विदिशा, 14 सितंबर 2024: विदिशा के वात्सल्य परिवार द्वारा आयोजित वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का… Read More
विदिशा की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन विदिशा के व्यापारियों, वूमंस… Read More
विदिशा के CIIT (Cornell Institute of Information Technology) कॉलेज में गणपति महोत्सव के अवसर पर… Read More
अशोकनगर के समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें युवाओं और उनके… Read More
विदिशा, 11 सितंबर। वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 के पांचवें दिन विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित… Read More