Sherdil: The Pilibhit Saga : पंकज त्रिपाठी की फिल्म शेरदिल द पीलीभीत सागा की कहानी, फिल्म के जरिए देखने के बाद आपको एक अलग ही मजा आने वाला है. रियल स्टोरी पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही लाखों लोगों ने इसको लाइक किया और अब इंतजार है तो बस इस फिल्म के रिलीज़ होने का. शेरदिल द पीलीभीत सागा की कहानी 2017 के दौरान वायरल हुई एक खबर पर बनी है. खबर ये थी कि पीलीभीत के कुछ लोगों ने अपने घर के बुजुर्गों को जंगल में बाघ का शिकार होने भेज दिया. ये सुनकर थोड़ा आपको अटपटा जरूर लगा होगा कि बाघ का शिकार करने की बजाए खुद बाघ का शिकार होना ? लेकिन ये बिलकुल सही है, गांव के बुजुर्ग खुद बाघ का शिकार होने जंगल में गए थे. और इसका कारण था कि बाघ का शिकार होने के बाद उस बुजुर्ग के परिवार को सरकारी मुआवजा मिल सके.
शेरदिल कहानी है झुंडाव गांव के सरपंच गंगाराम की, जो गांव में जंगली जानवरों द्वारा फसल नष्ट करने से परेशान हो चुका है. फसलों की बर्बादी होने के कारण गांव में भुखमरी और गरीबी बढ़ती है ऐसे में गांव का सरपंच, सरकार से राहत पाने के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर काटकर थक जाता है. इस बीच बात ये पता चलती है कि अगर टाइगर रिजर्व एरिया में कोई व्यक्ति बाघ के हमले से मारा जाता है तो उसके परिवार को 10 लाख रूपयों का मुआवजा मिल जाएगा. ये सुनने के बाद गांव वाले मिलकर फैसला लेते हैं कि किसी बुजुर्ग को बाघ का शिकार होने जंगल में भेजा जाएगा. डर के कारण किसी भी व्यक्ति के तैयारी नहीं होने पर खुद गंगाराम मैदान में उतरते हैं और चल पड़ते हैं जंगल की ओर. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, सयानी गुप्ता और नीरज काबी ने मुख्य किरदार निभाया है.
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More