Headlines
pankaj tripathi starrer film Sherdil The Pilibhit Saga to be release on 24 june

Sherdil The Pilibhit Saga : आ रही है पंकज त्रिपाठी की ब्लॉकबस्टर फिल्म शेरदिल द पीलीभीत सागा

Sherdil: The Pilibhit Saga : पंकज त्रिपाठी की फिल्म शेरदिल द पीलीभीत सागा की कहानी, फिल्म के जरिए देखने के बाद आपको एक अलग ही मजा आने वाला है. रियल स्टोरी पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही लाखों लोगों ने इसको लाइक किया और अब इंतजार है तो बस इस फिल्म के रिलीज़ होने का. शेरदिल द पीलीभीत सागा की कहानी 2017 के दौरान वायरल हुई एक खबर पर बनी है. खबर ये थी कि पीलीभीत के कुछ लोगों ने अपने घर के बुजुर्गों को जंगल में बाघ का शिकार होने भेज दिया. ये सुनकर थोड़ा आपको अटपटा जरूर लगा होगा कि बाघ का शिकार करने की बजाए खुद बाघ का शिकार होना ? लेकिन ये बिलकुल सही है, गांव के बुजुर्ग खुद बाघ का शिकार होने जंगल में गए थे. और इसका कारण था कि बाघ का शिकार होने के बाद उस बुजुर्ग के परिवार को सरकारी मुआवजा मिल सके.

शेरदिल कहानी है झुंडाव गांव के सरपंच गंगाराम की, जो गांव में जंगली जानवरों द्वारा फसल नष्ट करने से परेशान हो चुका है. फसलों की बर्बादी होने के कारण गांव में भुखमरी और गरीबी बढ़ती है ऐसे में गांव का सरपंच, सरकार से राहत पाने के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर काटकर थक जाता है. इस बीच बात ये पता चलती है कि अगर टाइगर रिजर्व एरिया में कोई व्यक्ति बाघ के हमले से मारा जाता है तो उसके परिवार को 10 लाख रूपयों का मुआवजा मिल जाएगा. ये सुनने के बाद गांव वाले मिलकर फैसला लेते हैं कि किसी बुजुर्ग को बाघ का शिकार होने जंगल में भेजा जाएगा. डर के कारण किसी भी व्यक्ति के तैयारी नहीं होने पर खुद गंगाराम मैदान में उतरते हैं और चल पड़ते हैं जंगल की ओर. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, सयानी गुप्ता और नीरज काबी ने मुख्य किरदार निभाया है.

Back To Top