स्वच्छता रैंकिग में चिरमिरी को मिला 134वां स्थान, नेता प्रतिपक्ष ने महापौर परिषद को घेरा

स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के नतीजे घोषित होने के बाद छत्तसीगढ़ के कोरिया जिले के चिरमिरी को देश में स्वच्छता रैंकिग में 134वां स्थान मिला है। जिसके तहत चिरमिरी नगर पालिका निगम ने जनता का आभार मानते हुए रैली निकाली। रैली में महापौर के.डोमरु रेड्डी, आयुक्त खजांची कुम्हार, स्वच्छता विभाग से उमेश तिवारी, दिनेश नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि व कर्मचारी शामिल हुए।

वहीं रैंकिग स्तर काफी नीचे आने पर चिरमिरी के नेताप्रतिपक्ष अयाजुद्दीन सिद्धिकी ने इस मामले में महापौर परिषद को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि छत्तीसगढ़ की रैंकिग में चिरमिरी जहां पहले दूसरे स्थान पर था लेकिन लापरवाही के कारण देश में इसकी रैंकिग घटी है। आरोप है कि जिम्मेदारों द्वारा प्रोत्साहित होने की जगह लापरवाही बरती गई जिसकी नतीजा देखने को मिला है।


 

You May Also Like

More From Author