Headlines
sun in winter season

सर्दी में धूप के पांच फायदे, शरीर रहता है स्वस्थ

ठंड के मौसम में जहां लोग धूप निकलते ही धूप की रोशनी में गरमाहट लेने खड़े होते हैं, इसी प्रकार धूप में खड़े होने से सेहत पर भी पाॅजीटिव असर पड़ता है। ऐसे ही कुछ खास पांच फायदों के संबंध में नीचे जानकारी साझा की गई है –

नींद न आने की समस्या होने पर प्रतिदिन कुछ देर धूप में बैठना बेहद फायदेमंद होता है। इसके आलावा जोड़ों के दर्द और ठंड के कारण होने वाले शारीरिक दर्द में भी आराम मिलता है। धूप में बैठना शरीर खून जमने की प्रक्रिया को रोकता है और रक्तसंचार को बेहतर करता है।

धूप में बैठने से आपको भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिलता है, जो आपकी हड्डियों के विकास के लिए जरूरी है। धूप लेने के बाद इन दिनों में आपकी कार्यक्षमता में इजाफा होता है।

सर्दी के मौसम में धूप लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि यह ठंडे-ठंडे मौसम में आपके शरीर को गर्माहट देती है और आपको सर्दी की अकड़न से बचाती है। इससे आपका दिमाग भी तनाव मुक्त होता है और रात को नींद भी अच्छी आती है। नींद के लिए यह रामबाण उपाय है।

शरीर के किसी हिस्से पर होने वाले फंगल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए भी धूप लेना काफी फायदेमंद है। साथ ही डाइबिटीज और हृदय संबंधी रोगों में भी धूप लेना लाभकारी होता है। नमी के कारण होने वाले कीटाणुओं के संक्रमण को रोकने में धूप कारगर होती है।

Back To Top