Lightning Safety Tips : बारिश के समय खुले मैदान, खेत या किसी ऊंचे पेड़ के नीचे ना खड़े हों. क्योंकि इनके पास बिजली गिरने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. यदि आप घर के अंदर हैं और बाहर बिजली कड़क रही है तो तत्काल ही घर की लाइट बंद कर दें और टेलीफोन, मोबाइल, इटरनेट को थोड़े देर यूज ना करें. यदि आप कार से कहीं जा रहे हैं और मौसम खराब है तो सावधानी से ही ट्रेवल करें. यदि बिजली चमक रही है तो कोशिश करें कि किसी ठोस छत के नीचे आप जगह बना लें.
Lightening safety rule during rainy season : बारिश के मौसम में बिजली से बचने के लिए आप 30-30 का फॉर्मूला अपना सकते हैं. अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था के मुताबिक ऐसे में मौसम में 30-30 का नियम यानी कि जैसे ही बिजली कड़के या फिर दिखाई दे तो तत्काल ही 1 से लेकर 30 तक की गिनती गिनते हुए किसी इमारत के अंदर छिप जाएं. और फिर अपने सभी कामों को 30 मिनट तक के लिए रोक दें. खासकर इस दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग भी ना करें.
Get alert before rain lightening : अगर आपको पता करना है कि आप बिजली की चपेट में आ सकते हैं या नहीं तो इस बात का जरूर ख्याल रखें कि अबर आपके सिर के बाल खड़े हो रहे हों या फिर त्वचा में नमी और हल्की झुनझुनी आने लगे तो सावधान हो जाइए. ऐसी स्थिति में जल्द जल्द कहीं पन्ह लेने का प्रयास करें और हाथों से दोनों कानों को बंद कर झुककर खड़े हो जाएं.
रिपोर्ट: कमलेश शर्मा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रतलाम… Read More
विदिशा, 14 सितंबर 2024: विदिशा के वात्सल्य परिवार द्वारा आयोजित वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का… Read More
विदिशा की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन विदिशा के व्यापारियों, वूमंस… Read More
विदिशा के CIIT (Cornell Institute of Information Technology) कॉलेज में गणपति महोत्सव के अवसर पर… Read More
अशोकनगर के समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें युवाओं और उनके… Read More
विदिशा, 11 सितंबर। वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 के पांचवें दिन विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित… Read More