Headlines
balaghat lockdown

बालाघाट लाॅकडाउन, 180 किलोमीटर पैदल चलकर बालाघाट पहुंचे मजदूर

बालाघाट। महाराष्ट्र के नागपुर से लगभग 180 किलोमीटर का पैदल सफर तय करने के बाद मजदूर वर्ग अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश के बालाघाट पहुंचे। बता दें कि इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लाॅकडाउन है जिसके कारण बालाघाट से पलायन कर नागपुर गए मजदूरों को काम नहीं मिलने के कारण सभी को वापस आना पड़ा जबकि लाॅकडाउन के दौरान वाहन नहीं मिलने पर सभी ने लगभग 180 किलोमटर का पैदल सफर तय किया।

नगर पालिका सीएमओ, दिनेश बाघमारे ने बताया कि नागपुर से लौटे मदजूरों का स्वास्थ्य विभाग टीम ने जांच की, जबकि इसके साथ ही सभी को भोजन पैकेट वितरित किए गए। हालांकि बालाघाट जिले के अलग-अलग गांव में रहने वालों को यात्री बस में सोशल डिस्टेंस के तहत अपने घर तक पहुंचाया जाएगा।

Back To Top