Balaghat

MP Election 2023: बालाघाट से बीजेपी का चुनावी शंख्नाद, सीएम शिवराज ने की दो बड़ी घोषणाएं

MP Election 2023: बालाघाट से मध्यप्रदेश बीजेपी ने चुनावी शंख्नाद कर दिया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होने वाले थे लेकिन रायपुर से बालाघाट के लिए रवाना हुए शाह को बीच रास्ते से ही मौसम खराब होने के कारण उनको वापस लौटना पड़ा. अपने संबोधन के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका में हैं जहां से योग की धूम पूरे संसार में हो रही है. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेसियों ने योग से दूरी बनाए रखी. लेकिन हमारा देश पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली बन रहा है.

सीएम शिवराज बोले कि पहले पिद्दी से पिद्दी देश हमे डराते थे. लेकिन 2014 में मोदी जी की सरकार आने के बाद बदलाव आया. पीएम मोदी ने कहा था कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन किसी ने हमे छेड़ा तो उनको छोड़ेंगे नहीं. शिवराज बोले कि पाकिस्तान और भारत का अब कोई मुकाबला ही नहीं है. अब हमे गर्व है कि मोदी जी के राज में चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

रूस और यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए सीएम शिवराज ने बताया कि कैसे मोदी जी के एक फोन पर दोनों देश के प्रेसिडेंट ने भारतीय बच्चों को सुरक्षित अपने वतन वापस आने दिया.

सीएम शिवराज बोले कि कांग्रेस और विरोधी जल रहे हैं. सपने में नरेंद्र मोदी जी ही दिखाई देते हैं. उनकी आलोचना करना, गाली देना ये सभी उन्होने रोज का काम बना लिया है. शिवराज आगे बोले कि मोदी भारत के लिए वरदान हैं, ईश्वर की कृपा से ऐसा नेतृत्व मिला है.

 

 

सीएम शिवराज ने ऐलान करते हुए कहा कि अगले साल से गर्मी की धान भी सरकार की ओर से खरीदी जाएगी.

इसके अलावा ब्याज को भरने के साथ ही मध्यप्रदेश के किसानों को खाद और बीज की व्यवस्था सोसायटी की ओर से से कराई जाएगी.

इसके साथ ही सीएम शिवराज ने बालाघाट को सितंबर महिने में एक बड़ी सौगात देने का ऐलान किया. बालाघाट को सितंबर महीन में मेडिकल काॅलेज की सौगात दी जाएगी.

लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि बालाघाट की करीब सवा तीन लाख लाड़ली बहनों के खातों में पैसे डाले गए. उन्होने कहा कि बहनों को 1000 रूपए फिलहाल दिए जा रहे हैं. लेकिन जैसे जैसे व्यवस्था होगी उसके बाद 1200, 1500, 1750, 2000 फिर 2250, 2500, 2750 और फिर 3000 रूपए तक इस राशि को कर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का जिक्र करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि 1 लाख भर्ती पूरी होने के बाद 50 हजार भर्तियां और की जाएंगीं. वहीं काम सीखने के बदले में युवाओं को 8 हजार रूपए सहयोग भी दिए जाएंगे.

12वीं के बच्चों से सीएम शिवराज बोले कि कमलनाथ सरकार ने लैपटाॅप देना बंद कर दिए थे, लेकिन फिर से लैपटाॅप वितरित किए जाएंगे. वहीं प्रथम छात्रा और छात्र को लैपटाॅप के साथ स्कूट भी दी जाएगी.

इस कार्यक्रम में फग्गन सिंह कुलसते, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, हरदीप सिंह डंग, गौरीशंकर बिसेन, राम किशोर कांवरे, सांसद ढाल सिंह बिसेन मौजूद रहे.

Recent Posts

रतलाम में पथराव की घटना पर वीडी शर्मा का बड़ा बयान: तथाकथित लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं…

रिपोर्ट: कमलेश शर्मा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रतलाम… Read More

September 14, 2024

‘वात्सल्य श्रीगणपति चले जलविहार को…’ धूमधाम से हुआ वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का समापन

विदिशा, 14 सितंबर 2024: विदिशा के वात्सल्य परिवार द्वारा आयोजित वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का… Read More

September 14, 2024

विदिशा के समाजसेवियों ने मनाया डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन

विदिशा की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन विदिशा के व्यापारियों, वूमंस… Read More

September 14, 2024

विदिशा के CIIT कॉलेज में गणपति महोत्सव के तहत महाआरती का आयोजन

विदिशा के CIIT (Cornell Institute of Information Technology) कॉलेज में गणपति महोत्सव के अवसर पर… Read More

September 14, 2024

अशोकनगर: समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन युवाओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया

अशोकनगर के समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें युवाओं और उनके… Read More

September 12, 2024

वात्सल्य गणपति महोत्सव में पहुंचे मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मेद्यावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

विदिशा, 11 सितंबर। वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 के पांचवें दिन विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित… Read More

September 11, 2024