Headlines
Bhidi village balaghat

बालाघाट के ग्राम भीडी में आवास योजना का लाभ दिलाने लिए पैसे

बालाघाट। जिले के एक ग्राम में केंद्र सरकार की आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए जनप्रनिधि द्वारा ग्रामीणों से 5-5 हजार रूपए लिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। दरअसल मामला बालाघाट जिले के ग्राम भीडी का है जहां ग्राम सचिव पर ग्रामीणों ने आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रत्येक परिवार से 5 हजार की राशि लिए जाने का आरोप लगा है। जिसके बाद अब ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत जनपद पंचायत सीईओ से की है।

  • परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत भीडी का मामला
  • हितग्राहियों से 5-5 हजार रूपए लेने का मामला
  • पीएम आवास योजना के तहत लिए पैसे
  • सचिव पर 5-5 हजार रूपए लेने का आरोप

वहीं मामले में उप सरपंच, दिनेश हुमनेकर ने बताया कि ग्राम के अधिकतर हितग्राहियों से पैसे लिए जाने का मामले सामने आया है, लेकिन डर के कारण लोग नाम बताने तैयार नहीं हैं। दूसरी ओर बैहर एसडीएम, गुरु प्रसाद ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच काराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Back To Top