भिंड। एक शादी के मंडप में फेरे लेते समय ही बीच फेरों से दूल्हे के भाग जाने का मामला सामने आया है। भिंड के गोरमी कस्बे में 22 अप्रैल को लड़की की शादी थी। जिसमें मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र स्थित गुलाबपुरा गांव से प्रमोद कुशवाहा बारात लेकर पहुंचा था।
लड़की वालों ने लड़के वालों का जमकर स्वागत किया। जिसके बाद धूमधाम से बैंड बाजे के साथ बारात निकली, वरमाला कार्यक्रम भी हुआ जिसमें दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और फिर शादी की रस्में शुरू हो गयीं। लेकिन फेरे लेते समय ही छह फेरों के बाद बहाना बनाकर दूल्हा मंडप से निकल गया और जब काफी देर बाद वापस नहीं आया तो लोगों मेंखलबली मच गई।
दूल्हे के भागने की खबर सुनते ही सारे बाराती वहां से चले गए और लड़की हाथों में मेहंदी लगाए विदा होने की राह देखती रह गई। वधू पक्ष के साथ वर पक्ष ने भी दूल्हे को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला जिसके बाद वधू पक्ष के लोगों ने थाने में पहुंचकर शिकायत की। हालांकि दूल्हा मंडप से क्यों भागा इस बात की जानकारी तो दूल्हे के मिलने के बाद ही पता लग सकती है।
लड़की के परिजनों का कहना है कि उन्होंने अंबाह के गुलाबपुरा गांव के प्रमोद कुशवाहा के साथ अपनी इकलौती बेटी की शादी तय की थी। अपनी हैसियत से ज्यादा उन्होंने नगदी सहित सारा सामान शादी में दिया। लेकिन देर रात फेरों के बीच से ही अचानक दूल्हा भाग गया जिससे दुल्हन सहित सारा परिवार बेहद दुखी है।
वहीं इस मामले में जब मेहगांव एसडीओपी से बात की गई तो उनका कहना है किइस प्रकार का एक मामला सामने तो आया था, लेकिन बाद में परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट ना कर आपसी सहमति से पंचायत के माध्यम से मामला निपटा लिया और लड़की वालों ने शादी से इनकार कर दिया।
मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात! मुरैना में बन रहा है ऐसा सोलर प्लांट, जहां 24 घंटे… Read More
भोपाल में दो दिवसीय MP Global Investors Summit 2025 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने… Read More
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां करबडोल पंचायत… Read More
20 फरवरी 2025 को, CIIT कॉलेज विदिशा ने अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का… Read More
अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अमरवाड़ा में… Read More
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के Amarwara तहसील के ग्राम पौनार में जय अम्बे पेट्रोल… Read More