Headlines
Manavta Ki Pathshala Bhind

“मानवता की पाठशाला” – गरीब तबके के बच्चे को दी जाती है निःशुल्क शिक्षा

भिंड। भिंड नगर में समाजसेवियों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक अनोखी पहल की गई है। बता दें कि झोपड़पट्टी में अपना जीवन यापन करने वाले बच्चों को पाठशाला लगाकर शिक्षा प्रदान कराई जाती है। यह पहल अभी से नहीं बल्कि पिछले 8 महीनों से जारी है, इस पहल का नाम मानवता की पाठशाला है जिसके तहत यह पाठशाला उन बच्चों के लिए खोली गई है जो बच्चे शिक्षा से वंचित हैं।

बता दें कि यह पाठशाला भिंड के प्राइवेट बस स्टेंड के पीछे झोपड़पट्टी में रहने वाले बच्चों के बीच खोली गई है जहां हर रविवार को मानवता संगठन द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाती है। इस संगठन में बबलू सिंधी, प्रभात राजावत, तिलक भदौरिया, राहुल श्रीवास, एएस यादव, संगीत तोमर, निधी जैन, रोमा शर्मा, प्रांशू जैन, दीप्ति चौधरी तथा नेहा जैन अपनी अहम भूमिका निभाकर बच्चों को शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य उज्जवल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

Back To Top