Headlines
sahatra chandi maha yagya Bhind

भिंड में पहली बार होगा सहस्त्र चंडी महायज्ञ

भिंड। जूना अखाड़े के सानिध्य में भिंड जिले में 21 कुंडीय विशाल सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन होगा जिसको लेकर महाराज द्वारा भूमि पूजन करते हुए धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। जानकारी के मुताबिक भिंड में पहली बार जूना अखाड़ा महंत श्री अखंडानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में 21 कुंडीय महा यज्ञ का आयोजन 25 मार्च से होगा। बताया गया कि इस यज्ञ का मानव कल्याण, सुख सम्रद्धि तथा शांति का मुख्य उद्देश्य है, जिसको लेकर राम मोहन पांडेय द्वारा आई टी आई संकट मोचन हनुमान मन्दिर पर पूजन अर्चना कर धर्म ध्वजा की स्थापना कराई गई।

Back To Top