Headlines

1 जनवरी से बढ़ सकता है केवल टीवी का खर्च

Bhopal – मध्यप्रदेश केबल टीवी आॅपरेटर असोसिएशन का की बैठक का आयोजन राजधानी भोपाल के कमला नेहरू पार्क में हुआ जहां इस बैठक में मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात से भी आॅपरेटर मौजूद रहे। इस दौरान असोसिएशन ने ट्राय विभाग के नए नियामें का विरोध कर अपनी आवाज बुलंद की।

असोसिएशन अध्यक्ष, बाल किशन तिवारी ने बताया कि भारतीय दूरसंचार विनियाम प्राधिकरण द्वारा 1 जनवरी से नीति लागू की जा रही है। जिसके तहत आज जनता अपने मनोजरंजन के लिए केवल आॅपरेटर को 200 रूपए देते हैं तो 1 जनवरी के बाद उसी मनोरंजन के लिए उन्हे 800 से 1 हजार रूपए खर्च करने पड़ेंगे और साथ ही इसके कारण केवल आपरेटरों की आय भी कम होगी।

Back To Top