सिंगापुर के सहयोग से व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा CAIT

सिंगापुर। मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर के निमंत्रण पर कॉन्फेडरेशन ऑफ आलइंडिया ट्रे डर्स (कैट) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले हफ्ते सिंगापुर का दौरा किया जहां सिंगापुर सरकार के सूचना और संचार मंत्री एस ईश्वरन तथा अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा कर दोनों देशों के बीच व्यापार को अधिक बढ़ावा देने पर चर्चा की।

कैट प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर के बिजनेस फेडरेशन और चैम्बर्स के साथ भी मीटिंग की और तय किया की दोनों देशों के व्यापारियों के लिए एक इंडो-सिंगापुर बिजनेस कॉरिडोर बनाया जाए और भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को सिंगापुर सरकार के बिजनेस सेन्स बॉडर्स प्रोग्राम के तहत साझेदारी करते हुए डिजिटल तकनीक से जोड़ा जाए।

कैट के मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष रवि तलरेजा ने बताया कि कैट राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल, कैट के वरिष्ठ अधिकारी बृजमोहन अग्रवाल, अमर परवानी, भूपेंद्र जैन और महेंद्र शाह, मास्टरकार्ड कार्यकारी निदेशक रवि अरोड़ा तथा ग्लोबल लिंकर्स सीईओ समीर वकिल भी कैट प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।

You May Also Like

More From Author