Headlines

Flipkart और Walmart का देश भर के व्यापारी करेंगे 2 जुलाई को विरोध

अहमदाबाद में कैट की बैठक आयोजित जिसमें राष्ट्रीय तथा करीबन
20 राज्यों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • कैट राष्ट्रीय चेयरमेन महेंद्र भाई शाह ने बताया कि देश भर में व्यापारी वाॅलमार्ट और फिल्पकार्ट के बीच डील के विरोध में धरना देंगे और कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपेंगे।
  • कैट राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भर्तियां ने बताया कि वाॅलमार्ट और फिल्पकार्ट के बीच डील सबसे बड़ा विश्वासघात है। व्यापार को चौपटपट करने का कदम है जिसको स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • कैट राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि 2 दिन बैठक आयोजित हुई जिसमें 200 व्यापारी नेता मौजूद रहे। फिल्पकार्ट और वाॅलमार्ट के बीच हुई डील को देश के लिए खतरनाक बताया गया है। इसके विरोध में 2 जुलाई को धरना दिया जायेगा।
  • कैट महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सेठी ने सभी महिलाओं से वाॅलमार्ट के विरोध में खड़ा होने की अपील की। बताया कि वाॅलमार्ट से ज्यादा महिलाएं ही जुड़ी है। अपील की गई है कि महिलाओं को बहिष्कार करना चाहिए।

    [videopress YKX5TcF8]

Back To Top