Headlines
MP govt update

MP में सियासी घमासान, 26 मार्च तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ को बहुमत साबित करना है वहीं विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में कमलनाथ सरकार पास होगी या फेल यह देखने वाली बात है। मध्य प्रदेश राज्यपाल लालजी टंडन के आदेश के बाद भी फ्लोर टेस्ट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। जहां कांग्रेस अपना बहुमत साबित करने की बात कह रही है तो वहीं भाजपा कांग्रेस की सरकार गिरने का दावा कर रही है। देखिए हर छोटी बड़ी अपडेट कैमरा 24 पर –

11:40 AM – 26 मार्च तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते विधानसभा की कार्यवाही की स्थगित कर दी गई है।

11:20 AM –राज्यपाल लालजी टंडन ने विधनसभा सदस्यों को शुभकामनाओं के साथ सलाह दी कि प्रदेश की जो स्थिति है उसमें जिसका जो दाइत्व है वह शांतिपूर्ण तरीके से, निष्ठापूर्ण और संविधान के द्वारा निर्पेक्ष एवं नियमों के साथ पालन करें ताकि मध्य प्रदेश का गौरव है, लोकतांत्रिक परम्परा की रक्षा हो सके।

11:14 AM – राज्यपाल लालजी टंडन विधानसभा पहुंचे, जिनका सीएम कमलनाथ ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

11:03 AM – विधायकों की मौजूदगी में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का गान हुआ।

11:00 AM – CM कमलनाथ ने अपने विधायकों से चर्चा की। राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर बैंगलोर से 22 विधायकों के आने पर ही फ्लोर टेस्ट करने की बात कही।

10:50 AM – विधानसभा में प्रवेश करते ही बीजेपी के विधायकों सहित शिवराज सिंह चैहान ने हाथ लहराकर विजय का चिन्ह दिखाया। कोरोना वायरस को लेकर भी एहतियात बरती जा रही है, अधिकतर विधायकों के हाथ में मास्क देखे गए।

10:40 AM – टूरिस्ट बस से पहुंचे BJP विधायक, शिवराज सिंह भी मौजूद

10:30 AM 11 बजे शुरू होगा विधानसभा का सत्र

10:20 AM – फ्लोर टेस्ट नहीं होने की संभावना

10ः15 AM –सीएम कमलनाथ विधानसभा पहुंचे

Back To Top