Headlines
MP lockdown epass

बड़ी राहत, MP सरकार जारी कर रही ई-पास, लाॅकडाउन में कर सकेंगे आवागमन

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने लाॅकडाउन के समय जरूरी काम के लिए बाहर निकलने के संबंध में जनता को बड़ी राहत दी है। प्रदेश सरकार ने अत्यावश्यक कार्यों संबंधी आवागमन के लिए ई-पास की व्यवस्था की है जिसके तहत बेहद ही जरूरी होने पर कोई भी व्यक्ति ई-पास के लिए आवेदन कर ई-पास लेकर आवागमन कर सकता है

प्रदेश सरकार के अनुसार –
मध्य प्रदेश शासन द्वारा खाद्यानन उपार्जन एवं अनुषांगिक गतिविधियों तथा आवश्यक सेवाओं एवं आपतिक कार्यों के लिए जिले के अंदर, एक जिले से दूसरे जिले में और प्रदेश के एक जिले से दूसरे राज्य में आवागमन के लिए अनुमति के रूप में ई-पास जारी किये जाएंगे। ये पास अत्यावश्क सेवाओं व कार्यों के लिए ही जारी होंगे।

यहां डाउनलोड करें

ई-पास परिपत्र को डाउनलोड कें लिए लिंक पर क्लिक करें

ई-पास के लिए Online आवदेन के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

नियम – Rules

ई-पास के Online आवदेन के लिए मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, जिला, पहचान पत्र आदि से संबंधित जानकारी देनी होगी। हालांकि आवेदन की परख होने के बाद प्राधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा।

Back To Top