MP Mystery Place: मध्यप्रदेश में एक जगह ऐसी है जहां जाने से कोई भी मुख्यमंत्री कतराता हैं. ऐसा माना जाता है कि जो भी नेता बतौर मुख़्यमंत्री अगर इस क्षेत्र में जाता है तो 6 महीने के भीतर उसका पद चला जाता है. आखिर वो कौनसी जगह है और इसके बारे में क्या मिथक है आइए जानते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के इछावर क्षेत्र की. ये क्षेत्र मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में आता है. प्रदेश में सबसे लम्बे समय तक शासन करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज भी इस क्षेत्र के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. अगर यहां से गुजरे भी तो अपनी कार से नीचे नहीं उतरे. बताया जाता है कि 1962 में कैलाश नाथ काटजू बतौर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री इस क्षेत्र में पहुंचे थे. उसी साल विधानसभा चुनाव हुए तो उन्हे अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी.
इनके अलावा 1967 में पं. द्वारका प्रसाद मिश्र, 1977 में कैलाश जोशी, 1979 को वीरेंद्र कुमार सकलेचा, 2003 में दिग्विजय सिंह भी वो नेता रहे हैं जिनके इच्छावर जाने के कुछ ही समय बाद मुख्यमंत्री पद से हाथ धोना पड़ा. इन सभी के पीछे का जोयतिष कारण बताया जाता है कि इछावर क्षेत्र के चारों कोनों को तंत्र विद्या से बांधा गया है. जिसके कारण प्रदेश के मुखिया का आना इस क्षेत्र में वर्जित है. अगर प्रदेश का मुखिया इछवार की धरती पर कदम भी रख्ता है तो उसे 6 माह के अंदर अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ता है.
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More