MP Police Constable Exam Physical Test Date : मध्य प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा 8 जनवरी 2022 से लेकर 17 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई भर्ती परीक्षा के बाद अब फिजिकल टेस्ट की तारीखों का एलान हो चुका है. बता दें कि कुल 6 हजार पदों के लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जानिमिनेशन बोर्ड (PEB) द्वारा परीक्षा आयोजित कराई गई थी. ऐसे में अब आरक्षक (जीडी) और आरक्षक (रेडियो) भर्ती 2020-21 के फिजिकल टेस्ट, 9 मई से लेकर 5 जून 2022 तक होगा.
ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पीईबी की वेबसाइट से अपना सूचना पत्र डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा स्थल पहुंचना होगा. सभी उम्मीदवारों को निर्धारित तारीख पर ही पहुंचना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार को जो परीक्षा स्थल और तारीख मिली है, उसी पर फिजिकल टेस्ट देने के लिए पहुंचना अनिवार्य होगा, तारीखों में बदलाव नहीं होगा.
बता दें कि लिखित परीक्षा के नतीजे 24 मार्च 2022 को घोषित किए गए थे और अब रिटन एग्जाम में पास हुए उम्मीदवारों का Physical Test होगा. इसमें 800 मीटर दौड़, लंबी कूद एवं गोला फेंक प्रतियोगिता होगी. मध्य प्रदेश के 6 स्थानों पर सुबह 6.30 बजे से अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट शुरू होगा.
जिन 6 जगहों पर फिजिकल टेस्ट होगा, उनमें मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउंड भोपाल, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) मूसाखड़ी इंदौर, परेड ग्राउंड 14वीं वाहिनी विसबल कंपू ग्वालियर, परेड ग्राउंड 6वीं वाहिनी विसबल रांझी जबलपुर, महानंदा एरिना ग्राउंड देवास रोड उज्जैन, शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज बहेरिया, सागर शामिल हैं.
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More