भोपालए 22 सितम्बर – भारत सरकार व मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित वाणिज्य उत्सव (vanijya utsav) के अवसर पर एमपी ट्रेड पोर्टल (mp trade portal) का शुभारंभ किया जा चुका है. मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (faggan singh kulaste), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan), मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (omprakash saklecha) मौजूद रहे.
सीएम शिवराज ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि कोरोना के कारण फैक्टरी बंद रही, वहीं अब कोशिश यही है तीसरी लहर न आये और एमपी प्रगति के पथ पर चले. आव्हान किया गया कि जनभागीदारी से कोरोना को रोकना है. सीएम शिवराज बोले कि कोरोना काल में एक बात सीखने को मिली है कि सारी जिम्मेदारी सरकार नहीं बल्कि सभी को साथ मिलकर उठानीं हैं, राजनेताओ को गुमान हो जाते है कि उनसे बड़ा कोई बुद्धिमान नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है.
केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश ट्रेड प्रोटल का उद्घाटन करने के साथ ही एक्सपोर्ट हेडलाइन का शुभारंभ करते हुए एक नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की. सीएम शिवराज बोले कि आज बेरोजगारी सबसे बडी समस्या है ऐसे में हमें निवेश बढ़ाना होगा और चीजे ऐसी क्वालिटी की बनाना है जो विदेश में भी बिक सकें.
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More