Headlines
Environment protection

भोपाल रविदास नगर स्वच्छता टीम की अनोखी पहल

भोपाल। रविदास नगर की स्वच्छता टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तथा क्षेत्र में स्वच्छता रखने के लिए अनोखी पहल की गई है। क्षेत्र के पार्कों को सुंदर बनाने के लिए वेस्ट प्लास्टिक, डिस्पोजल, पाॅलीथिन तथा अन्य सामग्री का उपयोग कर पार्क को संवारने का कार्य किया गया है।

बता दें कि भोपाल के रविदास नगर की स्वच्छता टीम में लगभग 150 मलिाएं शामिल हैं जो कि निरंतर क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ ही पार्क को संजाने संवारने का कार्य विगत 4 वर्षों से करती आ रहीं है जबकि विशेष तौर पर हर रविवार को श्रमदान भी किया ता है।

स्वच्छता टीम को रविदास नगर की अल्पना झा ने बनाया है जिन्होने अपने घर में भी छोटा सा पार्क निर्माझा किया है। वहीं महिला सदस्यों द्वारा भी निरंतर चिन्हित क्षेत्र का श्रमदान कर कायाकल्प किया जाता है।

रविदास नगर स्वच्छा टीम द्वारा हर वेस्ट चीज को उपयोग में लेकर प्रकृति के सौंदर्यकरण से जोड़ दिया जाता है। चाहे वह पेंट का डब्बा हो या फिर मटके हों सभी को रंग करने के बाद पौधारोपण के लिए उपयोग में ले लिया जाता है जिससे पूरा क्षेत्र आज हरियाली से भरा देखा जा सकता है।

Back To Top