भोपाल, 3 जून। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कम होने लगी है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं हैं अब विशेषज्ञों ने तीसरी लहर के आने का अंदेशा जता दिया है ऐसे में अब अपने आप को सुरक्षित रखने का केवल एक की उपाय है और वो है वैक्सीन लगवाना। भारत मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को फिलहाल वैक्सीन लगाई जा रही है लेकिन अभी भी समाज मे एक बड़ा तबका ऐसा है जो वैक्सीन लगवाने से डर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वालेंटियर्स घर घर दस्तक देकर लोगों को वैक्सीन लगवाने प्रेरित कर रहे है लेकिन नतीजा कुछ सकारात्मक नही दिख रहा है। सोशल मीडिया पर फैल रहे भृम के कारण अधिकतर ग्रामीण वैक्सीन का डोज लगवाने से डर रहे है।
डाॅक्टरों का मानना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद हलका फीवर आ सकता है ऐसे में खुद को घर में आइसोलेट करने के बजाए लगभग 14 दिन तक थोड़ी सावधानी बरतने सहित फेस मास्क का उपयोग करना जरूरी है। पहले डोज के बाद दूसरे डोज में हुए गैप के संबंध में डाॅक्टरों का मानना है कि पहली डोज लगने के बाद 6 महिनों तक शरीर मे एंटीबाॅडी बनी रहती है, ऐसे में इस समय अंतराल में या फिर उसके बाद भी दूसरा डोज लगवाया जा सकता है।
देश के कई हिस्सों से ऐसे मामले समाने आए हैं जहां वैक्सीनेशन करने गए स्वास्थ्य अमले पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमले तक किए हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन की जागरूकता बढ़ाने के लिए राजनीतिक पार्टियों सहित स्वयं सेवी संगठन अपने स्तर पर लोगों जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में अपील यही है कि जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। सभी सुरक्षित रहें, निरोग रहें, स्वस्थ रहें इसके प्रयास सरकार अपने स्तर पर कर रही है लेकिन आपको भी वैक्सीन लगवाकर सुरक्षा कवज को पहनने के लिए जागरूक बनकर दूसरों को भी जागरूक करना ही होगा। जिससे की हम सुरक्षित रहें और हमारे देशवासी सुरक्षित रहे।
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More