भोपाल। रातापानी सेंचुरी (ratapani sanctuary) में टाइगर सफारी (tiger safari) बनने जा रही है, बता दें कि भोपाल से लगभग 17 किलोमीटर दूर है यानी लगभग 25 मिनट की दूरी पर यह सफारी बनाई जा रही है, जो कि अक्टूबर-नवम्बर में शुरू होने की आशंका है।
बता दें कि टाइगर सफारी बनने से लोगों को परिवार के साथ पिकनिक बनाने का यह स्पाॅट बनेगा जबकि टाइगर सहित अन्य जानवरों सहित प्रकृति सौंदर्य को देखने का सुनहरा मौका मिलेगा।
जानकारी मिली है कि वाइल्ड लाइफ मुख्यालय से अनुमति मिलेनके बाद टाइगर सफारी में 35 किलोमीटर का ट्रैक बनाया जा रहा है जिस पर पर्यटक की आवाजाही होगी।
हालांकि शुरूआत दौर में लोगों को निज वाहन से आने जाने की अनुमति होगी लेकिन बाद में प्रबंधन द्वारा जिप्सी सहित गाइड की व्यवस्था की जाएगी।
रातापानी रेंज में 2018 की गणना के मुताबिक 45 टाइगर पाए गए है जो कई नेशनल पार्क से ज्यादा है, ऐसे में टाइगर सफारी बनाना तय किया गया है।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More