Headlines
bhopal tiger safari

पर्यटकों को खुशखबरी, अब भोपाल के पास टाइगर सफारी

भोपाल। रातापानी सेंचुरी (ratapani sanctuary) में टाइगर सफारी (tiger safari) बनने जा रही है, बता दें कि भोपाल से लगभग 17 किलोमीटर दूर है यानी लगभग 25 मिनट की दूरी पर यह सफारी बनाई जा रही है, जो कि अक्टूबर-नवम्बर में शुरू होने की आशंका है।

बता दें कि टाइगर सफारी बनने से लोगों को परिवार के साथ पिकनिक बनाने का यह स्पाॅट बनेगा जबकि टाइगर सहित अन्य जानवरों सहित प्रकृति सौंदर्य को देखने का सुनहरा मौका मिलेगा।

जानकारी मिली है कि वाइल्ड लाइफ मुख्यालय से अनुमति मिलेनके बाद टाइगर सफारी में 35 किलोमीटर का ट्रैक बनाया जा रहा है जिस पर पर्यटक की आवाजाही होगी।

हालांकि शुरूआत दौर में लोगों को निज वाहन से आने जाने की अनुमति होगी लेकिन बाद में प्रबंधन द्वारा जिप्सी सहित गाइड की व्यवस्था की जाएगी।

रातापानी रेंज में 2018 की गणना के मुताबिक 45 टाइगर पाए गए है जो कई नेशनल पार्क से ज्यादा है, ऐसे में टाइगर सफारी बनाना तय किया गया है।

Back To Top