Headlines

104 वर्ष की माहोबाई ने किया मतदान, नेपानगर के बदनापुर की है निवासी

Nepanagar | नेपानगर : बुरहानपुर जिले की सबसे बुजुर्ग महिला 104 वर्षीय माहोबाई ने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। दरअसल नेपानगर विधानसभा के बदनापुर गांव निवासी माहोबाई ने बदनापुर के आदर्ष मतदान केन्द्र के बूथ क्रमांक 95 में पहुंचकर मतदान किया। हालांकि उम्र ज्यादा होने के कारण परिजन उन्हे विलचेयर पर बिठाकर लाए। वृद्ध महिला के मतदान के प्रति उत्साह को लेकर अन्य मतदाता भी काफी जागरूक हुए।

नेपानगर विधानसभा क्रमांक 179 के लिए भाजपा से उम्मीदवार मंजू दादू ने अपने ग्राम कानापुर में मतदान किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याषी सुमित्रा कास्डेकर ने ग्राम तेडतलाई में मतदान किया। दरअसल नेपानगर विधानसभा के लिए 2 लाख 35 हजार मतदाताओं को मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग ने 305 मतदान केन्द्र बनाए थे जहां पुलिस की भी कड़ी सुरक्षा रही।

Back To Top