Burhanpur congress

बुरहानपुर कांग्रेसी पार्टी ने मनाई गांधी जयंती, 1933 में पहली बार आए थे राष्ट्रपिता

Burhanpur, 2 अक्टूबर – कांग्रेस पार्टी (congress party) ने गांधी जयंती (gandhi jayanti) के मौके पर पूर्व मंत्री सचिन यादव (sachin yadav) और जयराम पटेल (jayram patel) की मौजूदगी में गांधी प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाकर उन्हें याद किया. बता दें कि महात्मा गांधी आज़ादी का जोश युवाओं में भरने और छुआछूत की बुराइ को दूर करने के लिए चल रहे आंदोलन के तहत 9 दिसंबर 1933 में पहली बार बुरहानपुर आए थे और तत्काली राबर्टसन हाइ स्कूल के मैदान में सभा को संबोधित किया था. इसके अलावा 30 जनवरी 1948 को गांधी जी के निधन के बाद उनकी अस्थियां ताप्ती नदी स्थित सतियारा घाट में विसर्जित की गई थी. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.

Back To Top