Headlines
Burhanpur

बुरहानपुर में पटवारी ने कागजों में किया सर्वे, किसान परेशान

बुरहानपुर। जिले में एक बार फिर किसान परेशान होते नजर आ रहे है लेकिन यह परेशानी प्राकृति आपदा या फसल बर्बादी से नही बल्कि पटवारी की लापरवाही के काराण होना बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक किसानों की फसल खराब होने के बाद पटवारियों द्वारा खेतों का सर्वे किया जाना था लेकिन पटवारी खेतो में पंहुचे ही नही और कागजों में सर्वे को पूरा कर दिया गया, जिसका खुलासा समर्थन मूल्य में अपनी फसल का नामांकन कराने के समय हुआ।

  • खेतों में पहुंचकर पटवारी ने नहीं किया सर्वेः किसान
  • कागजों में ही सर्वे दर्शा दिया गयाः पूर्व विधायक
  • पंजीयन में दिक्कत का कर रहे सामनाः किसान
  • दावा अपत्ती के बाद सुधार किया जाएगाः कलेक्टर

बताया गया कि जिसके खेत मे ज्वार और केले की फसल लगाई गई थी लेकिन पटवारी द्वारा पूरी जमीन पर केला दर्शा दिया गया है जिसके कारण पंजीयन नहीं हो पा रहा है। वहीं तहसील में भी साइट बंद होने की बात कही जा रही है।

वहीं मामले में जिला कलेक्टर, प्रवीण सिंह ने बताया कि किसान ने अपना पंजीयन ई उपार्जन पोर्टल पर कराया है लेकिन अब किसान को दावा अपत्ती का समय देकर सुधार का मौका दिया जाएगा जिससे सही फसल पोर्टल पर चढ़ाई जा सके।

Back To Top