Headlines
Burhanpur RTO

बुरहानपुर में यात्री बसों की चैकिंग, अधिकतर में नहीं मिला स्पीड गर्वनर

बुरहानपुर। सीधी में बस हादसे के बाद अब बुरहानपुर परिवहन विभाग ने आनन फानन में यात्री बसों के चैकिंग अभियान की शुरूआत कर दी है। बता दें कि आरटीओ विभाग द्वारा जिले में संचालित अनफिट बसों सहित स्पीड गवर्नर नहीं होने एवं ओवरलोड बसों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। आरटीओ अधिकारी, राकेश सिंह भूरिया ने बताया कि सीधी की घटना के बाद संभागीय कमिश्नर एवं जिला कलेक्टर के निर्देश बुरहानपुर परिवहन विभाग द्वारा यात्री बसों की चैकिंग की जा रही है।

  • सीधी बस हादसे के बाद जागा परिवहन विभाग
  • 10 से 15 बसों को चैक किया गयाः अधिकारी
  • बसों में स्पीड गर्वनर नहीं पाया गयाः अधिकारी
  • ओवरलोड बस के भी चालान काटे गए

अधिकारी ने बताया कि यात्री बसों में ओव्हर लोडिंग और स्पीड गर्वनर के संबंध में जांच की गई है। बताया गया कि 10 से 15 बसों को चैक किया गया जिनमें से अधिकतर बसों में स्पीड गर्वनर नहीं पाया गया। हालांकि चालानी कार्रवाई करने जबकि चालान नहीं भरने पर बस जप्त करने की बात कही गई।

Back To Top