बुरहानपुर। जिले की लालबाग पुलिस ने लगभग 7 लाख रूपयों का नकली गुटखा जब्त करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि लालबाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान एक अल्टो कार से गुटखा पाउच से भरे बोरी बरामद की जिसके बाद पकड़े गए व्यक्ति ने आशीष नामक व्यकित के गोडाउन से बोरे लाने की जानकारी दी, जहां पुलिस ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में गुटखा पाउच से भरे बोरे जब्त किए।
लालबाग थाना प्रभारी, विक्रम सिंह ने बताया कि जब्त किए गए माल का कोई बिल वाउचर उपलब्ध नहीं कराया गया जिसके बाद गोडाउन से लगभग 23 बोरिया जब्त कर सेम्पलिंग के लिए भेजा गया। हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी गई।
बुरहानपुर लालबाग पुलिस को मुखबीर से पता चला कि बुरहानपुर के व्यापारी के यहां से महाराष्ट्र नकली विमल गुखटा अल्टो कार से सप्लाय किया जा रहा हैं, इसी आधार पर लालबाग पुलिस ने मध्यप्रदेष महाराष्ट्र रोड पर गाडीयों की सर्चिंग प्रारंभ कर दी कुछ ही समय बाद एक अल्टो कार भी वहां पंहुची जिसकी चैकींग करने पर गाडी में प्रतिबंधित विमल गुटखे की बोरीयां पाई गई इस माल के इन लोगों के पास कोई बिल या वाउचर नहीं था, जिसके आधार पर पुलिस ने माल जब्त कर जहां से माल खरीदा गया उस व्यापारी के के बारे में पुछताछ प्रारंभ कर दी, आरोपीयों ने व्यापारी का नाम आषिष बुधलानी बताया पुलिस ने व्यापारी के गोडाउन पर छापामार कार्यवाही करते हुए 23 प्रतिबंधित गुटके के बोरिया जब्त की, तथा व्यापारी सहित दो अन्य को इसमें आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया गया, गुटखे की सेप्लिंग के लिए फूड एंड सेप्टि विभाग के अधिकारियो को भी बुलाया गया जिसकी सेम्पलिंग की गई और इसे जाँच के लिए भेजा गया है जाँच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएँगी।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More