Headlines
Burhanpur Mandi

बुरहानपुर में 31 मार्च तक 1538 किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा

बुरहानपुर। जिल में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो चुकी हैं जिसके पहले चरण में कलेक्टर राजेश कुमार कोल तथा पुलिस अधीक्षक भगवतसिंह बिरदे ने मंडी परिसर पहुंचकर खरीदी केंद्र का जायजा लिया जबकि सोशल डिटेंसिंग की व्यवस्थाओं को भी देखा। वहीं खरीदी शुरू होने के बाद कुछ ही किसान अपना गेहूं लेकर पहुंचे।

सहकारिता विभाग उपसंचालक, जेएल बर्डे ने बताया कि जिले में कुल 6 केंद्र है, जहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा के पूरे एतिहात बरते गए है। बताया गया कि 15 मार्च से 31 मार्च तक खरीदी होगी जबकि पहले दिन कुल 12 किसानों को मैसेज भेजकर सूचना दी गई। 1538 किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा।

Back To Top