बुरहानपुर, 9 जून। एक के बाद एक चार अपराधिक मामले आने से बीता दिन अपराधों से भरा रहा। पहला मामला गणपति थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करते हुए 4 देसी कटटे बरामद किए हैं। दूसरा मामला खकनार थाना क्षेत्र से सामने आया जहां परिवारिक विवाद के दौरान तीन महिलाओं को घायल कर आरोपी युवक ने द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। तीसरा मामला ग्राम झांझर से सामने आया जहां महिला का शव पेड़ पर लटका मिला जबकि चैथा मामला ग्राम नावरा से सामने आया जहां जमीनी विवाद के दौरान एक महिला ही हत्या कर दी गई।
पहला मामला – बुरहानपुर जिले में सबसे पहले यदि बात की जाए तो गणपति थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर से एक युवक को गणपति थाना पुलिस द्वारा 4 देसी पिस्टलों से साथ कुछ जींदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं, यह युवक इटारसी का निवासी हैं जो कि खकनार में ग्राम पाचोरी से 4 देसी पिस्टल और कुछ जींदा कारतूस खरीदकर इटारसी के लिए जा रहा था जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफतार कर लिया गया जिसके विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
दूसरा मामला – बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्रार्गत ग्राम सिरपुर में एक युवक द्वारा पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नि, सास सहित अन्य एक महिला को धारदार हथियार के हमला कर घायल कर दिया, किंतु मामला यहीं नहीं रूका इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने स्वयं को भी गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, पुलिस ने प्रथम दृष्टिया इसमें 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं, वहीं गोली कांड में पुलिस ने जांच प्रारंभ कर कुछ लोगों से पुछताछ की जा रही हैं।
तीसरा मामला – निंबोला थाना क्षेत्रार्गत ग्राम झिरी के जंगलों में एक महिला की संदिग्ध हालत में शव पेड पर लटका मिला हैं, इसकी सूचना पुलिस को राहगीरों द्वारा सूचना दी गई की जिसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जांच प्रारंभ की तो प्रथम दृष्टिया यह पाया गया कि कही ना कही हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। किंतु इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।
चौथा मामला – नेपानगर के नवरा में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां जमीनी विवाद के चलते देवर ने भाभी की हत्या कर दी हैं, पुलिस ने मामला दर्ज कर देवर के खिलाफ 302 के तहत कार्यवाही की जा रही हैं, आरोपी को गिरफतार कर लिया।
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More