Headlines
nepanagar police

नेपानगर पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया

बुरहानपुर। जिले की नेपानगर पुलिस ने बुरहानपुर जिलें में सक्रीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है, वहीं चोरों के कब्जे से लगभग 11 लाख 50 हजार रूपयों का सामान भी जब्त किया गया है। वहीं चोर गिरोह का पर्दाफाश नेपानगर एसडीओपी, यशपाल सिंह ठाकुर ने प्रसवार्ता के दौरान किया।

  • लगभग 11 लाख 50 हजार रूपयों का सामान जब्त
  • कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, एक फरार
  • पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीदः पुलिस

नेपानगर एसडीओपी, यशपाल सिंह ठाकुर एक बाइक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया गया जिन्होने पूछताछ के दौरान अपने चोर गिरोह के बारे में जानकारी दी। बताया किया गया कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है। हालांकि पूछताछ के दौरान और भी चोरियों के खुलासा होने की उम्मीद जताई गई।

चोरों के पास से एक महिन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर, सोनालिका कंपनी का रोटावेटर सहित दो मोटरसाईकल जप्त की है। नेपानगर एसडीओपी यषपाल सिंह ठाकुर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सिवल रोड पर बदनापुर फाटे के पास वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर की फेषन प्रो गाडी आ रही थी। वाहन लेकर आ रहे पवन और करण से पूछताछ की जिसमें गाडी के कागजात नहीं होने पर नेपानगर पुलिस थाने लाया गया जहां आरोपीयों से कडी पूछताछ की गई जिसमें करण एवं पवन ने बताया कि यह मोटरसाईकल अपने एक ओर अन्य साथी धमेन्द्र अलावे के साथ मारूती शोरूम चंदन नगर इंदौर से चोरी करना बताया साथ ही सिरपूर से भी एक ओर बाईक होंडा शाईन चोरी करना कबूला।

पुलिस द्वारा धमेन्द्र अलावे से पूछताछ की, जिसमें उसके द्वारा अन्य और साथियों के नाम बताए जिसमें सुखलाल बारेला और राकेष बारेला के नाम सामने आए। सभी आरोपीयों ने बताया कि हम र्गैंग बनाकर चोरियों की वारदात को अंजाम देते है।

Back To Top