Headlines
nepanagar upchunav bjp congress

नेपानगर में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच बहस, थाना पहुंची शिकायत

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होते ही भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं में तनातनी देखने को मिली है। बात इतनी बढ गई की दोनों दलों के प्रमुख पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं के साथ थाना पहुंचकर शिकायत करनी पड़ी। दरअसल नेपानगर उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने रामकिशन पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं भाजपा कार्यकर्ता पोपट पवार और कांग्रेस कार्यकर्ता नवल राठौड़ के बीच उपचुनाव को लेकर बहस हुई जो बात इतनी बढ़ी की दोनों ही पार्टी के नेता कार्यकर्ता शिकायत करने थाना पहुंच गए।

  • कांग्रेसी ने शराब के नशे में अभद्रता कीः बीजेपी
  • उम्मीदवार को लेकर गलत शब्द प्रयोग किएः कांग्रेस
  • दोनों पार्टियों ने थाना पहुंचकर की शिकायत
  • एक दूसरे पर लगाए आरोप, पुलिस जांच में जुटी

बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष, विजय गुप्ता ने बताया कि नवल नामक कांग्रेसी द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ शराब के नशे में अभद्रता की गई, जिसको लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जिलाध्यक्ष, अजय रघुवंशी ने उम्मीदवार को लेकर गलत शब्द प्रयोग करने का आरोप लगाया।

Back To Top