Headlines

नेपानगर कागज मिल का 469 करोड़ रूपयों से होगा कायाकल्प

बुरहानपुर : भाजपा से सांसद नंदकुमार सिंह के प्रयासों से ऐशिया की पहली अखबारी कागज मिल नेपानगर (nepanagar paper mill) का 469 करोड़ रूपए की लागत से कायाकल्प होने जा रहा है। सांसद ने बताया कि केन्द्र सरकार ने नेपानगर मिल के कायाकल्प हेतु 469 करोड़ रूपए स्वीकृत किए है जिसमें 277 करोड़ रूपयों से नई मशिनरी, 101 करोड़ रूपए सेलरी सपोर्ट तथा 91 करोड़ रूपए बीआरएस के लिए स्वीकृत किए गए है। जानकारी दी गई कि प्रतिवर्ष एक लाख टन कागज का उत्पादन होगा और इसके लिए मिल में 12 मेगावाट का थर्मल पॉवर प्लांट का भी नवीनी करण किया जाएगा।

Back To Top