Headlines
Nepanagar Upchunav

नेपानगर उपचुनावः 352 मतदान केंद्र तैयार, 82 संवेदनशील केंद्र

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में उपचुनाव के लिए मतदान तारीख से पहले जिला प्रशासन द्वारा दलों को सामग्री वितरण का कार्य किया गया, कोरोना काल के चलते यह सामग्री वितरण का कार्य दो चरणों में पूरा किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य गाइडलाइन्स को ध्यान में रखा गया।

  • 3 नवम्बर को होना है मतदान, 10 को परिणाम
  • 352 मतदान केंद्र बनाए गए, कोरोना को लेकर सर्तकर्ता
  • 82 संवेदनशील एवं 1 अतिसंवेदनशील केंद्र
  • 28 महिला मतदान केंद्र भी तैयार किए गए

जिला प्रशासन द्वारा मतदान दल सदस्यों को ईवीएम, वीवी पेट मशीन के साथ-साथ कोविड से बचाव के लिए सैनेटाईजर, मास्क और हैंड ग्लब्स भी उपलब्ध कराए गए। बता दें कि नेपानगर उपचुनाव के लिए 352 मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमें 28 महिला मतदान केंद्र भी शामिल हैं। इन सभी के अलावा 82 संवेदनशील केंद्र भी चिंहित किए गए है जबकि 1 अतिसंवेदनशील हैं केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इतजाम किए गए। दूसरी ओर दिव्यांगों के लिए भी विषेश व्यवस्था किए जाने की जानकारी एसडीएम विशा माधवानी ने दी।

Back To Top