Headlines
Sukhpuri Village

बुरहानपुर में सरपंच ने दिया इस्तीफा, मजदूरी के लिए पलायन बना कारण

बुरहानपुर। मजदूरी के लिए बाहर जाने के कारण बुरहानपुर जिले में एक जनप्रतिनिधि ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में मजदूरी की कितनी भयावह समस्या बनी हुई है। बता दें कि बुरहानपुर जिला महाराष्ट्र के बार्डर पर है और स्थानीय लोग नौकरी की तलाश में पलायन करते रहते हैं। VIDEO

ताजा मामला ग्राम पंचायत सुखपुरी का है जहां ग्राम के ही सरपंच रमेश सिंह ने अपना इस्तीफा जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को सौंपा है, कारण बस यह है कि काम की तलाश में रमेश सिंह पलायन कर रहे हैं। हालांकि अधिकारी ने भी सरपंच का इस्तीफा स्वीकार कर सरपंची के कार्य से मुक्त कर दिया है लेकिन जबकि मीडिया ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी अनिल पवार से बात की तो उन्होने बताया कि वर्तमान में 5 हजार लोगों को मनरेगा में कार्य दिया जाता हैं और जिले में इस प्रकार रोजगार नही मिलने की स्थिति भी नहीं है। अब देखना है की इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी मजदूरों को पलायन नही करने के लिए क्या कदम उठाते है।

Back To Top