Headlines

“शिक्षकों का ग्राम” नाम से चर्चित है मध्यप्रदेश में एक गांव

Burhanpur – मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर ग्राम बंभाडा जो कि एक ऐसा गांव है जहां जिले के अन्य गांवो कि तुलना में इस गांव में सर्वाधिक शिक्षक है, महज 800 मकानों की आबादी वाले इस गांव मे औसतन हर तीसरे मकान मे एक शिक्षक है। ग्राम बंभाडा मे वर्तमान मे कुल 150 से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाए कार्यरत है जिनमे महिला शिक्षको की संख्या 50 एवं पुरुष शिक्षको कि संख्या 125 से अधिक है। जानकारी मिली है कि यहां के शिक्षक प्रमोद महाजन दुबई के इंटरनेशनल स्कूल में प्राचार्य के पद पर जबकि दूसरे शिक्षक सुधीर महाजन अमरावती महाराष्ट्र के पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में प्राचार्य है। VIDEO

Back To Top