Headlines
Burhanpur Nagar Nigam

बुरहानपुर में महिला को बनाया गया एक दिन का आयुक्त

बुरहानपुर। महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम कमिश्नर भगवानदास भुमरकर ने महिलाओं को बढ़ावा देते हुए एक दिन के लिए अपना पद महिला को सौंपने की अनूठी पहल की है। नगर निगम की ही कर्मचारी सरीता गुप्ता को एक दिन का कमिश्नर बनाया गया, जिन्होने नगर निगम का एक दिन का प्रभार संभालते हुए कार्य किया।

एक दिन की आयुक्त ने कार्यभार ग्रहण के बाद क्षेत्र की जल आवर्धन योजना के तहत निर्माणाधिन टंकीयों का निरीक्षण किया वहीं सभी निर्माणाधिन भवनों का जायजा लिया, इसके पश्चात जनसुनवाई में शामिल होकर जनता की समस्या सुन उन्हे हल करने का प्रयास किया। इसके अलावा अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यो के संबंध में चर्चा की।

मीडिया से बात करते हुए सरीता गुप्ता ने बताया कि –

मुझे काफी अच्छा लग रहा हैं कि मैं कमिश्नर बनी हूं किंतु इस पद की गरीमा और कर्तव्य भी अलग हैं, वहीं इस पद के लिए कितनी मेहनत करना पड़ती हैं तब जाकर यह पद हासिल होता हैं, और यह पद काफी चुनौतीयों भरा होता हैं।

नगर निगम आयुक्त भगवान दास भुमरकर ने बताया कि –

जिस प्रकार देश प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा हैं, इसी के तारतम्य में आज नगर निगम में कार्यरत महिला कर्मचारी को एक दिन का कमिश्नर बनाया हैं, ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

Back To Top