Headlines
Khajuraho temperature

खजुराहो में 45 डिग्री पहुंचा तापमान, भीषण गर्मी से लोग परेशान

खजुराहो। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो जो अपनी मूर्तिकला के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं, तो वहीं यह क्षेत्र देश में सबसे अधिक तापमान वाले क्षेत्र में गिना जाता है। प्रदेश में सबसे अधिक गर्म शहरों में शुमार खजुराहो पर्यटन नगरी का तापमान इन दिनों 40 से 47 डिग्री के बीच पहुंचा चुका है।

  • नौतपे शुरू होती ही बढ़ी गर्मी, 45 डिग्री पहुंचा तापमान
  • अब तक सर्वाधित तापमान 45-46 डिग्री नापा गया
  • देश में सबसे अधिक तापमान वाले क्षेत्र में शुमार खुजराहो

प्रदेश में सबसे अधिक गर्म शहरों में शुमार खजुराहो में ऐसी स्थितियों के बाद भी विश्व विरासत मंदिरों में बने गार्डन को हरा भरा रखने में कर्मचारियों की कड़ी मेहनत लगती है।

उद्यान की देखरेख करने वाले जय नारायण ने बताया कि तपती गर्मी में भी उद्यान की देखभाल करना उनकी ड्यूटी है जिस कार्य में अधिकारी तथा कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिलता है। वहीं उद्यान को अधिक सुंदर बनाने के लिए प्रयास रहता है।

Back To Top