Headlines
Khajuraho Tourism

होटल संचालक बोले, खजुराहो में लाॅकडाउन के एक वर्ष बाद सुधर सकेगी स्थिति

खजुराहो। कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए देश में लाॅकडाउन को 3 मई तक और बढ़ा दिया गया है। वहीं इस लाॅकडाउन के पहले चरण के शुरू होने के बाद से ही मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजुराहो में काफी प्रभावित हुआ है। बता दें कि लाॅकडाउन के कारण पर्यटकों का आना शून्य है जिसके कारण क्षेत्र के व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वहीं नगर के कुछ व्यापारियों ने कैमरा24 संवाददाता राजीव शुक्ला से चर्चा के दौरान अपनी बात रखी।

ट्रेवल एजेंट ने मांग की है कि बैंकों को जमा करने वाली इंस्टाॅलमेंट में सरकार द्वारा राहत दी जाए। पैलेस संचलक ने बताया कि पूरी तरह से व्यपार प्रभावित है, और जो दाल रोटी हम खा रहे हैं, वहीं हमारे साथ काम कर रहे लोगों को खिला रहे हैं। होटल संचालक ने बताया कि सरकार द्वारा मिनिमम बिजली बिल मांगा जा रहा है जबकि काम करने वालों को भी तनख्वा देनी है। मांग की गई कि लोकल टैक्स माफ होना चाहिए। संचालक ने अपने अनुभव के आधार पर बताया कि कई विदेशी पर्यटक एक साल पहले से योना बनाते है तब जाकर यहां पहुंचते हैं, तो ऐसे में लगभग 6 माह से 1 वर्ष तक का समय खजुराहो के पयर्टन को सही होने में लगेगा।

Back To Top