Headlines
SP MLA Rajesh Shukla

मध्य प्रदेश के बिजावर से इकलौते विधायक राजेश शुक्ला से खास चर्चा

खजुराहो। मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी के इकलौते विधायक राजेश शुक्ला (MLA Rajesh Shukla) से Camera24संवाददाता ने खास चर्चा की। बता दें कि राजेश शुक्ला छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा से विधायक है जिन्होने कैमरा24 से चर्चा करते हुए क्षेत्र की समस्याओं तथा विकास को लेकर अपनी बात रखी। विधायक द्वारा की गई मुख्य बातें –

  • विगत 60 सालों से बाहरी जनप्रतिनिधि विधायक रहे
  • गरीब पिछड़ा और ईमानदार क्षेत्र है हमारी विधानसभा
  • विधानसभा के रहवासी खुश, उनके बीच का भाई-बेटा चुना गया
  • 15 महिने में कोई बुराई नहीं हुई
  • जटाशंकर धाम में रोपवे और पर्यटन से जोड़ने की प्रक्रिया जारी
  • जिले में अवैध उत्खनन का विरोध किया
  • स्वार्थ की राजनीति नहीं करना चाहिए

बिजावर विधायक राजेश शुक्ला ने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु अनवरत प्रयासरत है, तथा बिजावर विधानसभा अंतर्गत जटाशंकर धाम को शीघ्र ही पर्यटन के मानचित्र पर लाने हेतु वहां आवश्यक सुविधाएं जुटाई जा रही हैं, जिसके अंतर्गत रोपवे का कार्य तेजी से चल रहा है आप ने अवैध रेत उत्खनन के मामले में राजनेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जनता ने उन्हें समाज सेवा के लिए भेजा है ना कि यह छोटे और गलत काम के लिए, वही मंत्री पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि है मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है वह अगर समझेंगे तो निश्चित रूप से मंत्री पद से सुशोभित कर इस क्षेत्र की जनता को एक मंत्री देंगे ।

Back To Top